ऑस्‍ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में लगे एक एयरक्राफ्ट से टूटा संपर्क…

Australia Bushfire: ऑस्‍ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में लगे एक एयरक्राफ्ट से संपर्क टूट गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी है। न्‍यू साउथ वेल्‍स (NSW) रूरल फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं।

फायर सर्विस ने कहा, ‘स्‍थानीय क्रू की ओर से संकेत दिया गया है कि संभव है कि यह एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई हो। इसकी खोज में कई हेलीकॉप्‍टर लगाए गए हैं।’ स्‍थानीय मीडिया के अनुसार, यह एयरक्राफ्ट एक C130 वॉटर बॉम्‍बर  (Water Bomber) था जो नेशनल पार्क में काम कर रहा था। इस बीच अधिकारियों ने कैनबरा के पूर्वी छोर पर रहने वालों से वहीं पर रुके रहने का आग्रह किया है जहां वे हैं क्‍योंकि दूसरी जगह जाने में उन्‍होंने देर कर दी। अधिकारियों ने इन्‍हें सचेत करते हुए कहा कि अब ड्राइविंग खतरे से खाली नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com