ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी और भारत की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरी दोस्ती और साझेदारी की स्थापना भरोसा, सम्मान और साझा मूल्यों पर है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
बता दें कि देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. उन्होंने देश को संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधा.
लाल किले की प्राचीर से हुंकार भरते हुए पीएम मोदी ने कहा, LoC से लेकर LAC तक जिसने भी हमें आंख दिखाई है. हमने उन्हें माकूल जवाब दिया है. पीएम मोदी ने कहा, हमारे जवान क्या कर सकते हैं इसे पूरी दुनिया ने लद्दाख में देखा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चीन ने भारत को बधाई दी है. भारत में चीन के राजदूत सन वेईडोंग ने कहा, स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार और लोगों को बधाई. उन्होंने कहा, उम्मीद करते हैं दोनों महान देश शांति और निकट साझेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे.
सन वेईडोंग ने कहा, स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार और लोगों को बधाई. उम्मीद करते हैं प्राचीन सभ्यता वाले दो महान देश शांति और निकट साझेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे.
चीन की ये बधाई ऐसे समय आई है जब दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. मई से जारी तनाव को कम करने के लिए अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है.
चीन के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों ने भी बधाई दी है. भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने कहा, 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की जनता और सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं.