सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स के बीच बहस काफी बढ़ गई है. जहां कंगना रनौत और कई फैंस इस मामले में लगातार नेपोटिज्म के खिलाफ बोल रहे हैं वही जावेद अख्तर जैसी हस्तियों का कहना है कि अगर अपने बच्चों को मदद करना नेपोटिज्म है तो देश के राजनेताओं से लेकर बिजनेसमैन भी नेपोटिस्ट हैं.

जावेद ने ये भी कहा कि टैलेंट और कड़ी मेहनत कभी खराब नहीं जाता है. इस बहस के बीच हाल ही में लेजेंडरी म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए आर रहमान के बयान ने इस बहस को तेज किया है जिस पर डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी ट्वीट किया है.
शेखर कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा- तुम्हें पता है कि तुम्हारी दिक्कत क्या है ए. आर रहमान? तुम जाकर ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत लाए. ऑस्कर बॉलीवुड में किस ऑफ डेथ के समान है. ये अवॉर्ड साबित करता है कि तुम्हारे अंदर इतना टैलेंट है कि बॉलीवुड इसे हैंडल नहीं कर पा रहा है.
बता दें कि एक इंटरव्यू में रहमान ने पूछा गया कि तमिल सिनेमा की अपेक्षा हिंदी सिनेमा में कम फिल्मों में काम क्यों करते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते गलत खबरें फैला रहा है.
मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझे इस बारे में बताया था.’ कंगना की डिजिटल टीम ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बॉलीवुड में प्रताड़ना और बुलिंग तो इस इंडस्ट्री में सभी के साथ होती है.
गौरतलब है कि ए आर रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में म्यूजिक दिया है. इस फिल्म में सुशांत के अलावा संजना संघी भी नजर आई थीं.
ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फैंस के साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने भी जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है और कई फैंस फिल्म देखने के बाद काफी इमोशनल भी नजर आए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal