ऑनलॉक 3.0 : कानपुर में जिम व योग सेण्टर खोलने की तैयारियां हुई तेज

ऑनलॉक-3 में पांच अगस्त से जिम व योग केंद्र खोलने की हरी झंडी मिलते ही कानपुर में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिम संचालकों ने सैनिटाइजेशन शुरू कराने के साथ उपकरणों व परिसर की सफाई शुरू करा दी है। इसके साथ ही योग आचार्य की भी तैनाती की ओर कदम बढ़ा दिए गए हैं, जोकि योग के साथ इम्युनिटी बढ़ाने का भी मंत्र देंगे।

कोविड संक्रमण के चलते लॉकडाउन में लंबे अंतराल से बंद जिम व योग केंद्र खोलने का रास्ता साफ होते ही शहर के योगाचार्य व जिम ट्रेनरों ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। अब नियमों का पालन कर जिम में लोगों को फिटनेस वर्क कराया जाएगा। हर व्यक्ति को प्रमुखता से मास्क, सैनिटाइजर, पानी की बोतल व टॉवल खुद लेकर आना होगा ताकि संक्रमण की संभावना न हो। जिम का लाभ हर वर्ग के व्यक्तियों को इम्युनिटी बढ़ाने में करना चाहिए। उन्होंने बताया कि संक्रमण काल में लोगों को बाहर की चीजों के सेवन से परहेज करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन कर लोगों को इम्युनिटी का गुरुमंत्र दिया जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com