ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का दूसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल पुणे में हुआ शुरू

ऑक्सफोर्ड (Oxford) के कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) का मानव पर दूसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण यहां बुधवार को एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुरू हो गया. इस टीके का विनिर्माण यहां स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) द्वारा किया जा रहा है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो स्वयंसेवियों को भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज (Bharti Vidyapeeth Medical College) एवं अस्पताल में टीके की खुराक दी गई. ये दोनों पुरूष हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षण दोपहर एक बजे शुरू हुआ.

भारती विद्यापीठ के मेडिकल कॉलेज, अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के मेडिकल निदेशक डॉ संजय ललवानी ने कहा, ‘‘अस्पताल के चिकित्सकों ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 जांच रिपोर्ट और एंटीबॉडी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे ‘कोवीशील्ड’ टीके (CoviShield) की पहली खुराक दी.’’ उन्होंने बताया कि 48 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति को भी इस टीके की खुराक दी गई. उन्होंने बताया कि पांच स्वयंसेवियों ने परीक्षण के लिये अपना नाम पंजीकृत कराया था. जांच में उनमें से तीन व्यक्तियों में एंटीबॉडी पाए गए. इसलिए उन पर टीके का परीक्षण नहीं किया जा सकता.

ललवानी के मुताबिक अगले सात दिनों में कुल 25 स्वयंसेवियों को टीके की खुराक दी जाएगी.
दो महीने के लिए ऑब्जर्वेशन में रहेंगे पांचों मरीज
एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के जेनर इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित संभावित टीके के निर्माण के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

महाराष्ट्र के मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम ने कहा पुणे के भारती अस्पताल के पांच लोग, जिन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन के लिए स्वेच्छा से नाम आगे किया था, उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. वे अगले दो महीने तक मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहेंगे.

जिन अन्य अस्पतालों में परीक्षण किया जाना है उनमें पुणे स्थित बी जे मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एम्स दिल्ली, पटना में राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस, चंडीगढ़ में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, गोरखपुर में नेहरू अस्पताल और विशाखापट्टनम में आंध्र मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com