मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस अगले हफ्ते से शुरू हो रही है और इस दौरान सैमसंग का सबसे बड़ा इवेंट Unpacked भी होगा. इस इवेंट में सैमसंग अपना इस साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus लॉन्च करेगी.
स्मार्टफोन लॉन्च से पहले उसकी तस्वीरें और डीटेल्स लीक करने वाले ब्लॉगर इवान ब्लास ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की तस्वीरें, जिसे कथित कहा जा सकता है, ट्विटर पर शेयर किया है. इसे देखकर ऐसा तो नहीं कहा जा सकता है कि कंपनी ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं, लेकिन डिजाइन में थोड़ा बदलाव जरूर है.
सैमसंग ने भी टीजर वीडियो जारी किया है जो स्लो मोशन में है. बेहतर कैमरा कंपनी के फ्लैगशिप की खासियत रही है और इस बार भी कंपनी शानदार कैमरे के साथ आ सकती है.
Galaxy S9 और S9 Plus बेजल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स होंगे और S8 से मिलते जुलते ही होंगे. पहले की तरह कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलेगी. S9 Plus का कैमरा मॉड्यूल डुअल है और यह वर्टिकल है. कलर ऑप्शन के बारे में इवना ब्लास ने बताया है कि S9 मिडनाइट ब्लैक, लिलैक पर्पल, टाइटैनियम ग्रे और कोरल ब्लू में उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे
Galaxy S9 और S9 Plus में क्वॉल्कॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया जाएगा यानी सबसे पहले ये प्रोसेसर इसी स्मार्टफोन में दिया जाएगा. रैम इस बार भी 4GB ही रहने की उम्मीद है और मेमोरी 64GB और 128GB दी जा सकती है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि S9+ में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है.
डिस्प्ले के मामले में सैमसंग पिछले दो सालों से काफी अच्छा कर रही है, क्योंकि कंपनी ओलेड पैनल यूज करती है. इस बार भी दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में ओलेड पैनल दिया जाएगा. Galaxy S9 की डिस्प्ले 5.8 इंच की होगी जबकि Galaxy S9+ 6.2 इंच का होगा.
iPhone X की तरह इस बार सैमसंग भी फेशियल रिकॉग्निशन फीचर दे सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कंपनी iPhone X से भी ज्यादा सिक्योर और सटीक फेशियल रिकॉग्निशन देने की तैयारी में है. क्योंकि पहले भी कंपनी ने फेशियल रिकॉग्निशन अपने स्मार्टफोन्स में दिए हैं.