उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव ने अमर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की बात न तो सुनती हूं और न ही बच्चों को सुनने देती हूं. जैसे ही टीवी पर भी आते हैं तो टीवी बंद कर देती हूं.
वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद अमर सिंह पार्टी के खिलाफ आग उगलते नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने यूपी के जौनपुर के बजरंग नगर इलाके में आतंकवाद और राष्ट्रवाद पर हुई गोष्ठी में एक साथ अखिलेश यादव, आजम खान, गायत्री प्रजापति समेत लालू यादव पर हमला बोला. उन्होंने पार्टी के नेताओ के विचारधारा की तुलना वैचारिक आतंकवाद से की.
गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. डिंपल यादव भी काफी सक्रीय हैं. उन्होंने प्रदेश के कई हिस्सों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस बार सात चरणों में हो रहे चुनाव में से अब केवल दो ही चरणों के चुनाव बाकी है. छठे चरण के चुनाव 4 मार्च को होंगे.
यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. पिछले चुनावों में बीएसपी को 80, बीजेपी को 47, कांग्रेस को 28, रालोद को 9 और अन्य को 24 सीटें मिलीं थीं.