इस आदमी का नाम अल अजीज अल-खाजराज है। जो अपने निजी यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करता है। हाल ही में पोस्ट वीडियो में वह मुस्लिम पुरुषों को बताता है, “अपने घर का लीडर कैसे बना जाए” और “कैसे वह अपनी पत्नी को अनुशासित करें।”
वीडियो जब शुरू होती है तो ये आदमी कहता है, “प्रिय दर्शकों, कई लोग- खासतौर पर वो जो शादीशुदा हैं- जानना चाहेंगे कि अपनी पत्नी को कैसे पीटा जाए। क्या पत्नी को पीटना जरूरी है? क्या एक आदमी को अपनी पत्नी को हर दिन पीटना चाहिए? नहीं।”
वह वीडियो में कहता है, “एक औरत को अपने पति की ताकत का पता होना चाहिए। उसे कहना चाहिए कि बिना अनुमति के घर से बाहर ना जाए। उसे अपनी पत्नी को डांटना चाहिए। इसके बाद पत्नी कुछ बोलेगी। पत्नी को अनुशासन सिखाने के लिए उसे पीटना चाहिए। उसे इस तरह से पीटना चाहिए ताकि उसे पता चल जाए कि वो एक औरत है और पति मर्द है।”
वीडियो में आदमी बोलता है कि पत्नी को पहले अच्छे से डांटना चाहिए और फिर उसे पीटना चाहिए। वो वीडियो में कह रहा है, “इस्लाम में बताया गया है कि पत्नी को कैसे पीटना है। उसकी पिटाई इस तरह करनी चाहिए कि दर्द ना हो, खून ना निकले, निशान ना पड़े। औरतें ताकतवर और हिंसक नेचर के पति चाहती हैं। उन्हें ये बताने की जरूरत है कि आप असली मर्द हो।”
वो वीडियो में कहता है, “पहले हमें ये समझना चाहिए कि आदमी घर का लीडर होता है। जिसके पास अधिकार हैं, बिलकुल कंपनी के मैनेजर की तरह। घर का आदमी पत्नी को अनुशासित करने का फैसला कर सकता है ताकि जीवन आगे बढ़ सके। उसे प्यार से, अनुशासित तरीके से पत्नी को पीटना चाहिए।”
इस घटिया वीडियो में इस आदमी के साथ एक छोटा बच्चा भी है। जो उसकी बात को सुन समझ रहा है। वो नासमझी से मुस्कुरा रहा है। आदमी बच्चे को पीटने की ट्रेनिंग दे रहा है। इससे साफ पता चलता है कि वह इस छोटे लड़के को अभी से सिखा रहा है कि असली मर्द कैसा होना चाहिए और कैसे अपनी पत्नियों को दबाना चाहिए।
बता दें इस वीडियो को पांच लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। जिसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हो गई। वीडियो पर लोगों ने इस आदमी को खूब खरीखोटी सुनाई जिसके बाद कमेंट्स को डिसेबल कर दिया गया है।