ऐसे जान सकते है यूज़र्स ने आपका Email पढ़ा है या नही

email-by-users_587b4b5f1b51aआज हम आपके लिए एक ऐसा शानदार तरीका लेकर आये है, जिसके द्वारा आसानी से जान सकेंगे की आपके द्वारा भेज गया मेल सामने वाले यूज़र्स द्वारा पढ़ा गया है या नही. वही आप इसमें यह भी जान सकते है आपका ईमेल कितनी देर पहले पढ़ा गया है. इसके लिए बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

इसके लिए सबसे पहले आप गूगल क्रोम ब्राउज़र परऊपर की तरफ राईट कार्नर पर बने 3 डॉट्स पर क्लिक करे, जहा पर आप  इमेज में बने मेन्यू को ओपन कर, Extentions पर क्लिक करें. इसके बाद इसमें खिरी विकल्प ‘Get more Extentions’ पर जाये.

यहाँ पर सर्च बार में mail tracker टाइप कर सर्च करने पर आपको कुछ रिजल्ट दिखाई देगे, जिसमे आप Mailtrack for Gmail चुन कर  इसे ADD TO CHROME करें. ADD TO CHROME करने के बाद  Gmail अकाउंट से Sign in करें. यहाँ पर विंडो में Allow पर क्लिक करे. इसके बाद आपको Mailtrack की ओर से Upgrade के लिए मेसेज मिलेगा. No Thanks पर क्लिक करे. जिसके बाद अगले विंडो में UPGRADE PERMISSION बटन पर क्लिक करे.

यहाँ एक मैसेज दिखाई देगा इसमें Allow पर क्लिक करें. इसमें  मैसेज कम्पोज़ करें और उसे send करें. जिसमे आपको यहाँ पर टिक द्वारा यहाँ पता चल सकेगा की आपका मेसेज पढ़ा गया है या नही, कर्सर को टिक पर ले जाने के बाद यह समय भी बता देगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com