वैसे तो अधिकतर लोगों को अपना मोबाइल नंबर याद रहता है लेकिन कई बार दो मोबाइल नंबर होने की स्थिति में हम दोनों नंबर याद नहीं रख पाते हैं। ऐसे में रिचार्ज करवाने के दौरान काफी परेशानी होने लगती है तो चलिए आज हम आपको Airtel और वोडाफोन समेत सभी कंपनियों के USSD कोड के बारे में बताते हैं जिन्हें डायल करके आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
Airtel
*121*1#
*121*9#
*121*2#
Idea
*131*1#- इस नंबर को अपने मोबाइल से डायल करके आप अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं।
Vodafone
*111*2#- इस नंबर को डायल करने पर आपके फोन की डिस्प्ले पर नंबर आ जाएगा।
Jio
*1# डायल करके। अगर यह कोड काम ना करें तो माय जियो ऐप में जाकर अपनी प्रोफाइल चेक करें।
BSNL
*99#
*222#
Aircel
*234*4#