आवश्यक सामग्री
एक कप पपीते के टुकड़े, छिले और कटे हुए
एक कप तरबूज के टुकड़े, छिले और कटे हुए
एक जैलपीनो कटी हुई (मोटी हरी मिर्च)
5 से 6 पुदीने की पत्तियां
आधे नींबू का टुकड़ा
विधि
– पपीता, तरबूज, पुदीने की पत्तियां और जैलपीनो को एक मिक्सर जार में डालें.
– अब जार का ढक्कन लगाकर उसे ग्राइंडर पर रखें और सारी सामग्री को इसमें 3 से 4 बार चलाकर अच्छी तरह पीस कर जूस तैयार करें.
– इसके बाद जार का ढक्कन खोलें और तैयार शरबत में नींबू निचोड़कर मिक्स करें.
– अब इस ड्रिंक को ग्लास में डालकर सर्व करें.