इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी पॉपुलर है. ये चैट ऐप कई लोगों का प्राइमरी मैसेजिंग ऐप है. ऐसे तो इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं लेकिन इसमें एक जरूरी फीचर की कमी है. आप WhatsApp ऐप में एक ही अकाउंट को चला सकते हैं. इस वजह से कई लोग जो मल्टीपल WhatsApp अकाउंट चलाना चाहते हैं उनको दिक्कत आती है.
इस दिक्कत को दूर किया जा सकता है क्योंकि कई चीनी स्मार्टफोन्स Clone ऐप या ऐप ट्विन फीचर के साथ आते हैं. इससे आप फोन में मल्टीपल WhatsApp अकाउंट चला सकते हैं. इस फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर यूज किया जा सकता है.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मल्टीपल WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर WhatsApp को डाउनलोड करना होगा. WhatsApp डाउनलोड हो जाने के बाद इस पर फोन नंबर से लॉगिन कर लें.
एक बार लॉगिन हो जाने के बाद आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं. सेटिंग में आपको डुअल ऐप या क्लोन ऐप जैसा फीचर सर्च करना होगा. इस फीचर पर टैप करें. यहां पर आपको वो सारे ऐप्स के ऑप्शन दिखाए जाएंगे जो मल्टीपल अकाउंट फीचर को सपोर्ट करते हैं.
इसमें से WhatsApp के लिए टॉगल ऑन कर दें. अब अपने ऐप्स लिस्ट में आ जाएं. यहां पर आपको दो WhatsApp दिखेगा. एक प्राइमरी WhatsApp होगा जिसे आपने शुरू में सेट किया था. दूसरा क्लोन ऐप है. अब क्लोन WhatsApp को सेट कर लें. ये ऐप को रन करने के लिए कुछ जरूरी परमिशन की डिमांड करेगा वो दे दें.
इस WhatsApp को आप दूसरे फोन नंबर से चला सकते हैं. जो स्मार्टफोन्स इस फीचर को सपोर्ट नहीं करते हैं उनके लिए आप किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा ले सकते हैं. ऐसे ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.