ऐसा क्या हुआ की हड्डी टूटी किसी और की और चीखा कोई और, देखे विडियो

ऐसा क्या हुआ की हड्डी टूटी किसी और की और चीखा कोई और, देखे विडियो

लाइव टीवी का एक अनोखा वीडियो खूब वायरल हो रहा है| ये वीडियो अर्जेंटीना के एक टीवी गेम शो के दौरान का है| इसमें दो पंजेबाज महिला नजर आ रही हैं, सबकुछ ठीक चल रहा होता है कि अचानक से कुछ चटकने की आवाज आती है|ऐसा क्या हुआ की हड्डी टूटी किसी और की और चीखा कोई और, देखे विडियो

उसकी प्रतिद्वंदी फौरन समझ जाती है कि क्‍या हुआ? इतना ही नहीं फौरन शो का मेडिकल स्‍टाफ स्‍टेज पर पहुंचता है और महिला को अलग ले जाया जाता है| लेकिन यहां मजेदार बात यह है कि जिसकी हड्डी टूटती है, वह बिलकुल शांत बनी रहती है जबकि उसकी प्रतिद्वंदी के चेहरे पर हवाइयां उड़ती नजर आती हैं| बाद में पता चला कि महिला की कोहनी टूट गई है|

मुन्ना माइकल’ का नया गाना रिलीज, डांस नहीं रोमांस करते दिखे टाइगर

शो के एंकर ने कहा, ”दुर्भाग्‍य से, पामेला ने अपना हाथ तोड़ लिया| उन्‍हें प्‍लास्‍टर लगाया गया है और कल उनका ऑपरेशन होगा| हम उनकी मदद करेंगे|”बता दें “En Que Mano Esta?” नाम के इस शो का प्रसारण हर शुक्रवार को होता है, जिसमें लोगों को शारीरिक चुनौतियां दी जाती हैं| चुनौती पूरे करने वाले शख्‍स को इनाम दिया जाता है|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com