एसटीएफ ने 2.70 करोड़ की नशीली दवाइयां पकड़ीं

फिरोजपुर। एसटीएफ ने ड्रग्स इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता की अगुवाई में मक्खू में एक गोदाम में दबिश देकर 2.70 करोड़ से अधिक नशीली दवाइयां पकड़ी हैं। एसटीएफ ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आप का कार्यकर्ता है। ड्रग्स इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने मक्खू स्थित एक गोदाम में दबिश दी। गोदाम में भारी संख्या में नशीली दवाइयां बरामद हुई। मौके से उन्हें नौ लाख 30 हजार नशीले कैप्सूल और 1400 नशीली गोलियां मिलीं हैं। सोनिया ने बताया कि आरोपी भीम ठकराल को गिरफ्तार कर लिया है। ये कार्रवाई एसटीएफ के एआईजी गुरप्रीत सिंह के निर्देश पर एसटीएफ टीम ने की है। सोनिया ने बताया कि उनकी टीम रूटीन में भी कैमिस्ट दुकानों की चेकिंग कर रही है। यहां से पूरे फिरोजपुर जिले में नशीली दवाइयां सप्लाई होती थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com