एशियन गेम्स 2018: अटल जी के नाम होगा हर मेडल, खिलाड़ी कुछ ऐसे देंगे श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस दुनिया से रुखसत कर गए। उन्हें देश नम आंखों से विदाई दे रहा है। सियासत से लेकर खेल जगत तक सब अटल जी के जाने से सन्न हैं। ऐसे में उन्हें याद करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है।

एशियन गेम्स में जा रहे भारतीय दल ने चीफ डी मिशन ब्रिज भूषण शरण सिंह ने भी अटल जी को याद करते हुए कहा कि, इंडोनेशिया में होने वाले एशियन गेम्स में भारत जितने भी मेडल जीतेगा, वो सभी अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित होंगे

इस बार एशियन गेम्स 18 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित होंगे। इन खेलों के लिए भारत की तरफ से 572 एथलीट का दल जा रहा है। इसमें 312 पुरुष और 260 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। जो यहां 36 खेलों में हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों के अलावा 232 कोच के अलावा सपोर्ट स्टाफ शामिल होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com