‘एल 2 एम्पुरान’ के बाद मोहनलाल की दमदार वापसी, ओपनिंग डे पर छाप डाले इतने करोड़

‘एल 2 एम्पुरान’ की सफलता को एंजॉय कर रहे मोहनलाल ने अपने फैंस को एक और तोहफा दे दिया है। थुडारम के साथ एक्टर थिएटर्स में एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने के लिए आ गए हैं।

एल 2 एम्पुरान के शानदार कलेक्शन के साथ मोहनलाल अब दर्शकों के सामने नया किरदार पेश कर रहे हैं। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और ओपनिंग डे की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। छोटे बजट में तैयार होने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन से खाता खोला है।

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

थुडारम (Thudarum) से अभिनेता ने ममूटी की फिल्म बजूका का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 2025 में दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग लेने वाली मूवी बन गई है। बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट bollymoviereviewz.com के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है।

हालांकि ‘एल 2 एम्पुरान’ के मुकाबले ये आंकड़े काफी कम हैं मगर जिस बजट में ये फिल्म तैयार हुई है उस लिहाज से इसे काफी अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। अब देखना है वीकेंड पर थुडारम अपनी कमाई में कितना उछाल ला पाती है।

थुडारम फिल्म के बारे में…
निर्देशक थारुण मूर्ति की फिल्म थुडरम की तुलना मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म दृश्यम से की जा रही है। दोनों फिल्में थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर हैं। थुडरम में मोहनलाल एक ऐसे किरदार में नजर आते हैं जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं। इस फिल्म की कहानी और रोमांच को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

कहानी में मोहनलाल एक स्टंट मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो अब कैब चलाता है। एक दिन उसकी गाड़ी में ड्रग्स मिलने के बाद उसे जब्त कर लिया जाता है। इसके बाद कहानी एक रहस्यमय मोड़ लेती है और मोहनलाल का किरदार भी बदलने लगता है। फिल्म में शोभना और फरहान फासिल भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com