दिग्गज फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच जोस मोरिन्हो ने साफ़ कर दिया है कि उनका क्लब एलेक्स सांचेज के साथ करार करने जा रहा है. गौरतलब है कि एलेक्स फ़िलहाल आर्सेनल फुटबाल क्लब के प्रतिनिधि के रूप में जुड़े हुए है. पुर्तगाल के रहें वाले मोरिन्हो ने अपने हालिया बयान में कहा है कि, ‘कुछ नया नहीं है.
हर कोई जानता है कि हम सांचेज के साथ करार की दौड़ में आगे हैं. खासकर, जब आर्सेनल के कोच से साफ बात कर चुके हैं. इसमें छुपाने वाली अब कोई बात है नहीं.’ हालांकि इस दौरान उन्होंने एलेक्स से सौदे के पीछे होने वाले कारण के बारे में कोई खुलासा नहीं किया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ‘किसी आधिकारिक बयान में हेनिरक मिख्तिारयान युनाइटेड के खिलाड़ी हैं और सांचेज आर्सेनल के फारवर्ड रहेंगे.’
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांचेज के साथ करार करने में हुई देरी के बारे में बताते हुए मोरिन्हो ने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि इतनी देरी क्यों हुई. कभी-कभी लोगों को लगता है कि स्थानांतरण में कोच आपसी बातचीत में काफी समय लगाते हैं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal