नासा आशंकित है और एलियंस के खतरे को लेकर नासा ने भर्ती निकाली हैं यह रिक्ती अधिकारी के पद पर है।
इस रिक्ती पर नासा करीब 1 लाख 24 हजार 406 डाॅलर से 1 लाख 87 हजार डाॅलर वार्षिक का वेतन तक दे सकता है। इस हेतु एक 9 वर्षीय बालक ने आवेदन किया है। एलियंस में बालक की दिलचस्पी होने के कारण उसे उसकी बहनें एलियन कहती हैं। हालांकि उसकी उम्र को लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है
ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से वैश्विक मुद्दों पर की बात
लेकिन इसकी पहचान जैक डेविस के तौर पर हुई है। नासा को रिज्यूमे भेज दिया गया है। इसके लिए उसे हाथ से लिखा गया पत्र जारी किया गया है। उसे एलियंस में दिलचस्पी है। वह इस विषय पर कई फिल्में देख चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal