एयर इंडिया ने बदली कोविंद की बेटी की ड्यूटी, नई तैनाती मुख्यालय में
एयर इंडिया ने बदली कोविंद की बेटी की ड्यूटी, नई तैनाती मुख्यालय में

एयर इंडिया ने बदली कोविंद की बेटी की ड्यूटी, नई तैनाती मुख्यालय में

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी को एयर इंडिया ने दूसरे विभाग में नियुक्ति दी है. कोविंद की बेटी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में एयर होस्टेस के रूप में कार्यरत थीं. एयर इंडिया ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति को सुरक्षा कारणों की वजह से अब ग्राउंड ड्यूटी का काम सौंपा गया है. कंपनी के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी.एयर इंडिया ने बदली कोविंद की बेटी की ड्यूटी, नई तैनाती मुख्यालय में

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति की बेटी स्वाति एयर इंडिया के बोइंग 787 और बोइंग 777 उड़ानों में कैबिन क्रू की ड्यूटी करती थीं. अब उन्हें एयर इंडिया के मुख्यालय में समन्वय विभाग में तैनात किया गया है. साल 2007 में विलय के बाद से यह विभाग भूतपूर्व इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के कर्मचारियों के एकीकरण का काम कर रहा है.

विमानन कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने कहा , ‘एक राष्ट्रपति की बेटी के तौर पर मुझे नहीं लगता है कि वह उड़ान सेवा में चारों ओर सुरक्षाकर्मियों के साथ अपनी ड्यूटी कर सकती हैं. इसके लिए कई यात्रियों की सीटें ब्लॉक करना होता जो संभंव नहीं है.’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com