नई दिल्ली: अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर आज से 5G इंटरनेट सेवा लागू हो रही है. इसका सीधा असर भारतीय उड़ानों पर भी पड़ रहा है. आपको बता दें कि एयर इंडिया ने अमेरिका जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है. एयर इंडिया ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
आपको बता दें कि फिलहाल भारत से अमेरिका के बीच सिर्फ एयर इंडिया के ही विमान उड़ान भर रहे हैं. लेकिन 5G तकनीक की वजह से इसमें भी बदलाव आ जाएगा. एयर इंडिया ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि 19 जनवरी को दिल्ली से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI103 अपने निर्धारित समय से ही रवाना होगी. हालांकि अन्य कुछ उड़ानों पर असर रहेगा.