एयरटेल इंडिया ने अपनी वाई-फाई सर्विस लॉन्च की

नए टैरिफ प्लान लागू करने के बाद एयरटेल इंडिया ने अपनी वाई-फाई सर्विस लॉन्च की है। एयरटेल ने अपनी इस नई सेवा को Airtel Wi-Fi Calling नाम दिया है। एयरटेल की इस वाई-फाई कॉलिंग की खास बात यह है कि यूजर्स फ्री में इंटरनेट के जरिए लोगों से फोन पर बात कर सकेंगे। आइए सेटिंग करने का तरीका जानते हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि कौन-कौन से फोन में वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट करती है….

वाई-फाई कॉलिंग को वॉयस ओवर वाई-फाई या VoWiFi वाई-फाई भी कहा जाता है। WiFi के जरिए आप होम वाई-फाई, पब्लिक वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं। VoWiFi का सबसे बड़ा फायदा रोमिंग में होता है, क्योंकि आप किसी भी वाई-फाई के जरिए फ्री में बातें कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com