बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त, क्रिकेटर एम एस धोनी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। वायाकॉम 18 स्टूडियोज प्रॉडक्शन हाउस संजय को लेकर फिल्म बनाने जा रहा है। ‘यमला पगला दीवाना’ फेम निर्देशक समीर कार्णिक इस फिल्म का निदेर्शन करेंगे।
कहा जा रहा है कि फिल्म का टाइटल डॉगहाउस है। इसकी कहानी तीन अंडरडॉग्स के ईद-गिर्द है और लीड रोल्स के लिए कई बड़े नाम चर्चा में हैं। संजय को फाइनल कर लिया गया है, अब फिल्ममेकर्स दूसरे अहम किरदारों के लिए एक्टर्स को फाइनल कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि सुनील शेट्टी से भी बात चल रही है। इसके अलावा बाकी दो मेल कैरक्टर्स के लिए इमरान हाशमी और आर माधवन से भी बात हो रही है। ‘पद्मावत’ फेम ऐक्टर जिम सरभ को विलन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है।
फिल्म में कैमियो के लिए भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी से भी बातचीत चल रही है। अगले महीने के आखिर तक बाकी कास्ट के फाइनल होने की उम्मीद है। फिल्म अभी प्री-प्रॉडक्शन स्टेज में है और यह अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जा सकती है।