एम्स नागपुर ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (All India Institute of Medical Sciences, Nagpur) की ओर से जारी फिलहाल इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आगामी 18 नवंबर, 20123 को इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बिना देरी किए गए अप्लाई कर दें। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 70 पदों पर होंगी नियुक्तियां
ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की ओर से जारी सूचना के अनुसार, फैकल्टी के कुल 90 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 20 पद एसोसिएट प्रोफेसर और 70 असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
AIIMS Nagpur Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को बतौर शुल्क 500 रुपये देना होगा। वहीं, PwBD उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवार ध्यान दें कि अंतिम तिथि के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें।
AIIMS Nagpur Recruitment 2023: एम्स नागपुर फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
एम्स नागपुर फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद, भर्ती टैब पर जाएं और उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, ‘एम्स नागपुर में विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती पर संकाय (समूह-ए) के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन’। गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। शुल्क भुगतान करें और सबमिट करें।