मौसम विभाग ने एमपी के आधे हिस्से में आंधी, गरज-चमक और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य अरब सागर के ऊपर बना डिप्रेशन (अवदाब) अब सक्रिय हो गया है। इसका असर आने वाले चार दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। शनिवार को भोपाल, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। बादलों की मौजूदगी से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 26, 27 और 28 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है।
रात के तापमान में बढ़ोतरी
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब पारा फिर चढ़ने लगा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, सीधी, दमोह, खजुराहो, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन सहित कई जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। वहीं, दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal