चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी को लॉकर रूम में विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक के बारे में उदाहरण देते हुए देखा गया। सीएसके की मुंबई पर जीत के बाद यह वीडियो सामने आया। ध्यान देने वाली बात है कि एमएस धोनी की छोटी सी क्लिप सामने आई है, जिसमें खुलासा नहीं हो सका कि वो विराट कोहली के बारे में क्या कह रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो वायरल हो चुका है।

चेन्नई सुपरकिंग्स का मौजूदा आईपीएल में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके ने अब तक 11 मैचों में 6 जीते और वो आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस की यह 10 मैचों में पांचवीं जीत है और वो अंक तालिका में छठे स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी 10 में से 5 मैच जीते हैं और वो अंक तालिका में पांचवें स्थान पर जमी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal