पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सीमित ओवरों की टीम का ‘आधा कप्तान’ करार दिया और कहा कि उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में असहज नजर आ रहे थे।
धोनी को अंतिम 2 वनडे के लिए आराम दिया गया है। बेदी ने कहा, ‘मैं टिप्पणी करने वाला कौन होता हूं, लेकिन हम सभी हैरान थे कि धोनी को आराम क्यों दिया गया और रविवार को मोहाली में विकेट के पीछे, बल्लेबाजी और फील्डिंग में उनकी अनुपस्थिति खली। वह एक तरह से आधे कप्तान हैं।’
उन्होंने कहा, ‘धोनी अब युवा नहीं होने जा रहे हैं और वह पहले जैसे फुर्तीले भी नहीं हैं, लेकिन टीम को उनकी जरूरत है। उनकी उपस्थिति से टीम शांत भाव से खेलती है। कप्तान को भी उनकी जरूरत महसूस होती है और उनके बिना वह असहज नजर आते हैं। यह अच्छा संकेत नहीं है।’
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे दो वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आराम दिया गया है। सहायक कोच संजय बांगड़ ने तीसरे वन-डे में भारत की 32 रन से हार के बाद पत्रकारों से कहा कि टीम में अंतिम दो मैचों के लिए कुछ बदलाव किया जाएगा।
बांगड़ ने कहा, ‘अंतिम दो मैचों के लिए कुछ बदलाव होगा। माही सीरीज के अंतिम 2 मैचों में नहीं खेलेंगे। वह आराम करेंगे।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal