एनसीसी महानिदेशालय ने यूपी सहित सभी निदेशालयों को सीटें बढ़ाने के जारी किए आदेश…

रक्षा सेवाओं में भविष्य बनाने के लिए अब और अधिक युवाओं को मौका मिलेगा। एनसीसी की जूनियर डिवीजन में यूपी में 3700 सीटें, जबकि देशभर में सेल्फ फाइनेंस की 70 हजार सीटें बढ़ेंगी। एनसीसी महानिदेशालय ने यूपी सहित सभी निदेशालयों को सीटें बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।

एनसीसी महानिदेशालय ने यूजीसी को यूनिवर्सिटी में एनसीसी पढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। जिस पर यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के वीसी को पत्र लिखकर अपने यहां पढ़ाई शुरू करने की तैयारी के निर्देश दिए हैं। यूपी बोर्ड भी वर्ष 2023 से एनसीसी के पाठ्यक्रम को शामिल करने की योजना बना रहा है। अब एनसीसी महानिदेशालय ने निजी शिक्षण संस्थानों के 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एनसीसी प्रशिक्षण के अधिक मौके देने के लिए सेल्फ फाइनेंस कोटे की सीटें बढ़ाएगा। यूपी में कई निजी शिक्षण संस्थान अब भी वेटिंग में हैं। करीब 3700 सीटें बढऩे से इन स्कूलों की वेङ्क्षटग कम होगी। एनसीसी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 11 ग्रुप मुख्यालयों में नई बटालियन बनाने के लिए इन सीटों पर बच्चों को मौका दिया जाएगा।

इन राज्यो में बढ़ेंगी सीटें

      निदेशालय – संख्या

  • उत्तर प्रदेश – 3700
  • उत्तराखंड – 1300
  • आंध्र प्रदेश – 6600
  • बिहार और झारखंड – 4500
  • दिल्ली – 2200
  • गुजरात – 3700
  • जम्मू-कश्मीर – 1200
  • कर्नाटक और गोवा – 3600
  • केरल और लक्षद्वीप- 4300
  • महाराष्ट्र – 4900
  • मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ – 5600
  • पूर्वोत्तर राज्य – 5100
  • उड़ीसा – 3800
  • पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ – 6300
  • राजस्थान – 2600
  • तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान – 5400
  • पश्चिम बंगाल और सिक्किम- 5200

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com