एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गोद ली गई वन जागरूकता पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने पार्क में पौधरोपण भी किया। पार्क की सफाई के दौरान कैडेट्स ने पर्यावरण के संरक्षण की शपथ ली। एनसीसी ऑफिसर कैप्टन शमशेर सिंह ने बताया की विद्यार्थियों ने तन्मयता से पार्क की सफाई की। वहीं वन विभाग के अधिकारी डीएफओ डॉ. संजीव तिवारी ने विद्यार्थियों को वनों के संरक्षण का महत्व बताया। इसी प्रकार सेवन पंजाब के सीओ कर्नल डीएस ढाका ने भी एबी कॉलेज के कैडेट्स के इस कार्य को सराहा।

DJLVFWS IZY O»WF`ªFe SFZO ´FS E³FÀFeÀFe I`YOZMXÐÀF ÀFRYFBÊ Ad·F¹FF³F ¨F»FF°FZ W¼EÜ