महाराष्ट्र में शनिवार सुबह भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर सामने आया है। शनिवार सुबह बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम शपथ दिलाई। तो वहीं अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उधर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने इसे लोक तंत्र की हत्या करार दिया हैं। तीनों ही पार्टियां बीजेपी की सरकार गठन से रोकने के लिए जी जान से जुट गई है।
इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि उनके सभी विधायक अभी भी उनके सम्पर्क में हैं और बीजेपी अपना बहुमत साबित नहीं कर पायेगी।
अजित पवार के एनसीपी से बगावत के बाद सबसे अहम सवाल ये है कि आखिर अब एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार क्या करेंगे क्योंकि तकनीकी तौर पर भले ही शरद परवार पार्टी के अध्यक्ष हों लेकिन अजित पवार भी विधायकों के चुने हुए नेता हैं और उन्हें ये पूरा अधिकार है कि वो एनसीपी के 54 विधायकों के बारे में कोई भी फैसला लें।