उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। बागवाला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार एक डंपर से जा टकराई। टक्कर लगने से कार में आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि एक लड़की को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।

कार सवार लोग जनपद अमरोहा के नयागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार नयागांव निवासी सुनील कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली से अपने घर अमरोहा जा रहे थे। बागवाला क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर के पास इनकी कार सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। टक्कर होते ही कार में आग लग गई।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तब कार में सवार पांच लोग जिंदा जल गए। मृतकों में सुनील कुमार, परिवार की एक महिला, दो बच्चे व एक अन्य युवक शामिल है। हादसे के दौरान वर्षा नाम की लड़की कार से बाहर जा गिरी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal