हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमे आप देखेंगे कि एक रिक्शे वाले को ऑफर दिया गया कि वो वो झंडे को फाड़ता है तो उसे 1000 रूपये मिलेंगे लेकिन उसके ज़वाब को सुनकर सीना 56 इंच का हो जाता है और बोफोर्स घोटालो के मुजरिमों को झन्नाटेदार तमाचा भी लगता है |
कहा कभी नहीं झुकने दूंगा तिरंगा
उस रिक्शे वाले का कहना था की आप मुझे करोड़ो रूपये दे दो लेकिन मै अपने तिरंगे को कभी नहीं झुकने दूंगा | वीडियो ज़रूर देखें क्यूकी सिर्फ़ इस रिक्शे वाले का ही नहीं और भी ऐसे लोगो ने JNU वालों को थप्पड़ मारा है |
एक तरफ कांग्रेस 2 G सहित A2z घोटाले करके पचा गयी और चेहरे पर सिकन तक नहीं आती हैं | बात करें देश भक्ति की तो बोफोर्स घोटाले में भी कांग्रेस के बड़े चेहरे का नाम आता है जिसके आरोपी को कांग्रेस 2012 तक बचाती रही और वो था एक इटलीयन | लेकिन उसी 60 साल के कांग्रेस के छाव में रही भारतीय जनता को भारत से इस कदर प्यार है कि वो सोचती है अपनी जान चली जाए लेकिन तिरंगे को कुछ ना हो !
see video…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal