देश में टेलीकॉम यूजर्स (मोबाइल और लैंडलाइन) की संख्या फरवरी, 2017 के आखिर तक 1.18 अरब पर पहुंच गई. ये पिछले महीने की तुलना में 1.17 प्रतिशत ज्यादा है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
इस महीने के दौरान मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या में 1.37 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है. एक समय था जब लैंडलाइन फोन काफी पॉपुलर थे, लेकिन आज इनकी डिमांड लगातार कम होती जा रही है. सस्ते हैंडसेट के साथ सस्ती मोबाइल दरों और कई तरह की फ्री ऑफर्स की वजह से मोबाइल फोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है.
पिछले कुछ महीने के दौरान नई कंपनी रिलायंस जियो के साथ भारती एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां ग्राहकों को शानदार ऑफर्स दे रहीं हैं. जिससे मोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा है. ट्राई के अनुसार जनवरी, 2017 के अंत तक देश में फोन ग्राहकों की संख्या 117.48 करोड़ थी जो फरवरी के अंत तक बढ़कर 118.85 करोड़ हो गई.
शहरी इलाकों में फोन कनेक्शनों की संख्या 1.6 प्रतिशत बढ़कर 69.21 करोड़ से अधिक हो गई, जो जनवरी के अंत तक 68.11 करोड़ थी. इसी तरह ग्रामीण इलाकों में फोन कनेक्शनों की संख्या 0.56 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 49.63 करोड़ रही, जो उससे पिछले महीने के अंत तक 49.36 करोड़ थी.
भारतीय दूरसंचार बाजार चीन के बाद दूसरे नंबर पर है. फरवरी में कुल मिलाकर मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 1.37 करोड़ का इजाफा हुआ. इससे मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 1.16 अरब हो गई. वहीं लैंडलाइन फोन कनेक्शनों की संख्या 2.43 करोड़ पर बनी रही.