एक महीने तक बंधक बनाकर कई बार गैंगरेप किया और फिर…

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले मे गैंगरेप किया गया एक लड़की को तीन लोगों ने एक महीने तक बंधक बनाकर कई बार गैंगरेप किया और लड़की को दरिंदों ने उस वक्त अगवा कर लिया जब वो उनके पास आधार कार्ड बनवाने में मदद के लिए गई थी.

इस मामले में पीड़िता की उम्र 19 साल बताई जा रही है और वह 10वीं तक पढ़ी है. वह इंदौर में नौकरी करती है और कुछ दिन पहले उसका आधार कार्ड खो गया था. उसके बाद उसने अपनी पहचान के एक लड़के से नया आधार कार्ड बनवाने के लिए मदद मांगी.

लड़के ने लड़की को आधार कार्ड बनवाने के नाम पर आमला बुलाया और लड़की 17 सितंबर को युवक के बुलाई गई जगह पर पहुंच गई. वहीं युवक ने उसे आमला में एक किराए के कमरे में रखा और लड़की उसे से बार-बार बोलती रही कि उसका आधार कार्ड बनवा दे, लेकिन वो टालता गया.

उसके बाद 9 अक्टूबर की रात को करीब 9 बजे छोटे और राम डिगया लड़की के कमरे में गए और दोनों लड़की को जबरन कमरे से बाहर लाए और एक स्कॉर्पियो में बैठा दिया. लड़की को डिगया के खेत ले जाकर दोनों ने एक के बाद एक रेप किया और उसके बाद लड़की को उसी कमरे में वापस छोड़कर चले गए.

इस मामले में पीड़िता ने कहा कि, ”13 अक्टूबर को उसे एक दूसरी जगह ले जाया गया. जहां तीसरे आदमी ने उसका रेप किया. इसके बाद तीनों ने उससे जबरन एक सुसाइड नोट भी लिखवाया था. इसमें लिखा था कि अगर वो मर जाती है तो उसके चाचा-चाची जिम्मेदार होंगे. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com