अपने बेहतरीन सेन्स ऑफ़ ह्यूमर के कारण लगातार सुर्ख़ियों में बने रहने वाले शाहरुख़ खान की इकलौती बेटी सुहाना ने अपने सुपर डैडी से यह सिख लिया है की लाइम लाइट में कैसे रहा जाता है. दरअसल सुहाना हाल ही में अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण सुर्ख़ियों में आ गयी हैं. सुहाना खान ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो रही है. उस फोटो में सुहाना बेहद ही ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं.
इससे पहले भी कई बार सुहाना सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर के वायरल होने की वजह से चर्चाओं में रही हैं थी. लेकिन इस बार सुहाना को जो तस्वीर सामने आई है वो वाकई बेहद ग्लैमरस है. तस्वीर में सुहाना धूप की किरणों में समाई नजर आ रही हैं. उन्होंने सफेद रंग की शर्ट और हॉट पैंट पहना हुआ है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पापा की तरह सुहाना की फैन फॉलोविंग भी कम नहीं है, इंस्टाग्राम पर उनके करीब चालीस हज़ार से भी ज्यादा फॉलोवर मौजूद हैं. सुहाना खान के एक इंस्टाग्राम फैन पेज से शेयर की गई है. हाल में कई बार सुहाना को हॉट अंदाज में देखा गया है. रिपोर्ट्स की माने तो ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि किंग खान की लाडली जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करती नजर आ सकती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अपने पेरेंट्स की तरह क्या ये स्टार किड्स भी इतना फेम कमा पाएंगे?