शाओमी द्वारा भारत में Mi TV 4A Pro 49 की कीमत को कम कर दिया गया है. कीमतों में कटौती के बाद एंड्रॉयड बेस्ड Mi टीवी मॉडल की कीमत अब 29,999 रुपये रह गई है. मतलब कि इस टीवी की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है. नई कीमत में ग्राहक इस टीवी को अमेजन, फ्लिपकार्ट, एमआई की वेबसाइट और एमआई होम स्टोर्स से खरीद सकेंगे. इसकी असल कीमत 29,999 रु है. 
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग को टक्कर देने के लिए शाओमी ने नए 4K UHD स्मार्ट टीवी रेंज से मुकाबले में Mi TV 4 Pro 55-इंच की भी कीमत घटाई थी. कीमत कम होने की जानकारी ग्लोबाइल वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने प्रदान की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal