फ्रांस के सुपरमार्केट में शुक्रवार को गोलीबारी और लोगों को बंधक बनाने की खबर आई. फ्रांस पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस गोलीबारी को आतंकी हमला बता रही है. स्थानीय प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक सुपरमार्केट में गोली चलाने वाले शख्स ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने का दावा किया.फ्रांस के सुपरमार्केट में गोलीबारी और वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाने की खबर मिलते ही पुलिस ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फ्रांस का सुरक्षाबल दो स्थानों पर कार्रवाई कर रहा है. एक ट्रिबेस शहर के सुपरमार्केट में जहां लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर है और दूसरा कैरकास्सोन्न में जहां एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है.
इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है या नहीं, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है. सूत्रों के हवाले से बताया कि सुबह करीब सवा 11 बजे एक शख्स सुपर यू सुपरमार्केट में दाखिल हुआ और गोलीबारी की आवाज सुनी गई.
फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय के मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि बचाव अभियान प्राथमिकता पर है. वहीं अधिकारियों ने लोगों को सुपरमार्केट के आसपास ना जाने की चेतावनी दी है.