महाराष्ट्र को ठाणे जिले में एक दंपती में चप्पल को लेकर चल रही बहस में अपने पड़ोसी की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन आरोपी पति मौके पर फरार हो गया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नया नगर में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं, उसका पति पड़ोसी की हत्या करने के बाद से फरार है। इस महिला के पति ने दरवाजे के पास चप्पल रखने के विरोध में अपने पड़ोसी की हत्या कर दी थी।
इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी थी। दरअसल, अक्सर दोनों पड़ोसियों में चप्पल रखने के लिए झड़प हो जाया करती थी, लेकिन शनिवार को आरोपी ने इस झड़प में अपने पड़ोसी की हत्या कर दी थी।
अक्सर चप्पल को लेकर होती थी झड़प
नया नगर थाने के निरीक्षक जिलानी सैयद ने बताया कि आरोपी और उसके पड़ोसी में काफी दिन से झड़प चल रही थी। आरोपी अक्सर अपने पड़ोसी से लड़ता था कि वो इसके दरवाजे पर चप्पल न रखे। इन दोनों के झगड़े से आसपास के लोग भी परेशान रहने लगे थे। हालांकि, सभी को इस बात का भी डर था कि कहीं ये लड़ाई कोई डरावना रूप ने ले, लेकिन हुआ वहीं जिसका सभी को डर था। बीते शनिवार यानी 04 मार्च को इन दोनों के बीच की झड़प काफी बढ़ गई। इसके बाद आरोपी ने गुस्से में अपने पड़ोसी को काफी बेरहमी से पीट दिया।
कई गंभीर चोटों के कारण हुई मौत
घायल अवस्था में अफसर खत्री (54) यानी मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना निरीक्षक जिलानी सैयद ने कहा, “अफसर खत्री को लड़ाई में कई गंभीर चोटें आई थी और इन्हीं चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। फिलहाल, आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका पति घटनास्थल से भाग गया। इन पर हत्या का आरोप लगाया गया है।”
फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और साथ ही आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मामले की बारिकी से जांच की जाएगी।
भाई-बहन को दूसरी मंजिल से फेंका
हाल ही में ठाणे से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के पांच साल के बेटे और चार साल की बेटी को एक इमारत की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर फेंक दिया, जिसके बाद लड़के की मौत हो गई और लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया था कि यह घटना शनिवार को मुंब्रा टाउनशिप के देवरीपाड़ा इलाके में हुई और अपराध के पीछे की असली मंशा का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।