सोशल मीडिया पर सितारों के अकाउंट हैक करने और फेक अकाउंट बनाने का सिलसिला नया नहीं है. कई बड़े सितारें ऐसी घटना का शिकार होते रहते हैं. ऐसे में अब एक और सेलेब्रिटी इस घटना का शिकार हुई है. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी हिरोइन मोनालिसा की.एक ट्वीट के कारण बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा हुई परेशान, देनी पड़ी सफाई

दरअसल हाल ही में खबर आई कि मौजूदा वक़्त में चल रहे हैं बिग बॉस के घर में 2 नए चेहरे एंट्री करने जा रहे हैं. लोगों ने इस खबर को सच माना क्योंकि ये खबर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा के ट्विटर अकाउंट के जरिये सामने आई. जिसके बाद लोगों ने मोना को कांटेक्ट करना शुरू कर दिया. आखिर उन्होंने बिग बॉस के घर की इतनी बड़ी खबर क्यों लीक कर दी. लेकिन जैसे ही मोना को इसके बारे में पता चला वो हैरान रह गई. क्योंकि मोना ट्विटर यूज़ ही नहीं करती.

मोनालिसा को जैसे ही इस बारे में पता चला उन्होंने तुरंत अपने इनस्ट अकाउंट से सभी को जानकारी दी. मोनालिसा ने बताया कि उनके नाम पर यूज किया जा रहा ये अकाउंट फेक है. क्योंकि वो ट्विटर यूज ही नहीं करती. ऐसे में बिग बॉस के घर की जो खबर भी झूठी हो सकती है.

वैसे मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस के घर में भेजने के लिए विकास गुप्ता के बॉयफ्रेंड पार्थ समथान को मेकर्स मोटी से मोटी रकम देने के लिए तैयार है. लेकिन वो इस शो में शिरकत नहीं करना चाहते है. इसके अलावा शिल्पा शिंदे के एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज का नाम भी सामने आ रहा है.