जब संकट आने पर कभी-कभी अपने भी धोखा दे देते हैं। इस बात को मंगलवार रात टोडा एहतमाल गांव में पालतू कुत्ते ने एक बार फिर साबित कर दिखाया।

कुत्ते ने पकड़ी पेंट
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बदमाश घर में चोरी की इरादे से घुसे तो पहले कुत्ते ने भौंककर मालिक को जगाया और बदमाशों ने मालिक पर फायरिंग की तो बदमाश की पैंट पकड़ ली। कुत्ते का साहस देख बदमाश वहां से जान बचाकर भाग निकले। किसान दारा सिंह के बेटे आकाश ने एक देशी कुत्ता पाल रखा है, जिसका नाम लालू है। आकाश के मुताबिक, मंगलवार रात अगर लालू नहीं होता तो शायद बदमाश चोरी कर ले जाते या फिर मेरी जान ले लेते।
महिलाओ की नाभि में छिपा होता है उसका व्यक्तित्व का ये राज…
पहले भी कर चूका है कारनामा
प्राप्त जानकारी अनुसार आकाश ने बताया कि लालू घर में ही सोता है और रखवाली करता है। अगर थोड़ी सी भी आहट होती है तो भौंककर जगा देता है। मंगलवार रात भी ऐसा ही हुआ। बदमाश के घर में घुसने पर लालू ने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया था। इस पर वह बाहर आए तो देखा कि बदमाश गाय खोल रहा है। उन्होंने बदमाश को पकड़ लिया तो वह अपनी लोई उतारकर भागने लगा। आकाश ने बदमाश का पीछा किया तो लालू भी साथ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal