एक एक्सीडेंट ने तबाह कर दी थी बॉलीवुड के ‘गब्बर’ की जिंदगी, अंत समय में ऐसी हो गई थी हालत

बॉलीवुड अभिनेता अमजद खान को आज सभी लोग विलेन यानि गब्बर सिंह के किरदार से ही पहचानते हैं. आज उनकी पुण्यतिथि है और पूरा बॉलीवुड उन्हें आज भी याद करता है. आइए आज जानते है उनकी जिंदगी के उस बुरे दौर के बारे में जहां से वे इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे.

अमजद खान द्वारा अपनी जिंदगी में आई हर मुश्किल का डटकर सामना किया गया, हालांकि एक घटना ऐसी घटी जिसने उनकी जिंदगी ही तबाह हो गई. ये घटना उस वक्त की है जब अमजद खान अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ में काम कर रहे थे और इस फिल्म की शूटिंग गोवा में होनी थी. उसी के लिए अमजद खान अपने परिवार के साथ गोवा के लिए निकले थे, हालांकि रास्ते में ही अमजद खान की गाड़ी का दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ जिसमें अमजद खान को काफी चोट आई थी.

बताया जाता है कि इस दुर्घटना में अमजद खान की 13 पसलियां टूट गईं थी, जबकि स्टेयरिंग उनके फेफड़ों में जा घुसा था और इस एक्सीडेंट की वजह से अमजद खान लंबे वक्त तक के लिए व्हील चेयर पर आ गए थे और उनका ऑपरेशन करना पड़ा था. इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने अमजद खान और उनके परिवार की काफी मदद की थी. इसके बाद से अमजद का बुरा दौर शुरू हो गया था और यहीं से अमजद खान का वजन बढ़ना शुरू हुआ. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में उनके पत्नी ने इसका जिक्र भी किया था. बकौल शैला खान, ‘एक्सीडेंट के बाद सबकुछ रुक गया था. दवाईयों और ना चल-फिर पाने की वजह से अमजद का वजन तेजी से बढ़ने लगा था. वे कहती है कि अमजद को मीठा बहुत पसंद था, चाय के शौकीन थे, हालांकि उनका वजन दवाईयों की वजह से बढ़ा था और वजन बढ़ने की वजह से अमजद खान की हालत इतनी खराब हो गई थी कि वे कोमा में भी चले गए थे. लेकिन वे कुछ वक्त बाद इससे बाहर भी आ गए थे. हालांकि 1992 में 27 जुलाई की वो रात अमजद खान और उनके पूरे परिवार के लिए बुरा सपना साबित हुई. इस दिन वे दुनिया को अलविदा कह गए थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com