नई दिल्ली: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं.

लिखा ये पोस्ट
ईशा गुप्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर कोविड पॉजिटिव आने की बात कही. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- ‘सभी सुरक्षा मानकों को पालन करने के बाद भी मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं. मैं कोविड नियमों का पालन कर रही हूं और अपने आपको होम क्वारंटीन कर लिया है. मुझे उम्मीद है कि मैं पहसे से भी ज्यादा मजबूत बनकर वापस आऊंगी. आप सभी लोग सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें. अपना बहुत ध्यान रखें और मास्क को ऊपर करना बिल्कुल ना भूलें.
इन्हें कर रही डेट
ईशा गुप्ता (Esha Gupta) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो बॉयफ्रेंड मैनुअल कैंपोस ग्वालर (Manuel Campos Guallar) के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
ईशा गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म ‘जन्नत 2’ से की थी. इस फिल्म में ईशा गुप्ता के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में थे. इस फिल्म के बाद ईशा ‘राज 3 डी’, ‘चक्रव्यूह’, ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘हमशक्ल’, ‘बेबी’, ‘मैं रहूं या ना रहूं’, ‘रुस्तम’, ‘कमांडो 2’, ‘बादशाहों’, ‘पलटन’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं. खास बात है कि इन सभी फिल्मों में एक्टिव में ज्यादा एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक्स और किसिंग सीन्स की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहीं.
वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ में आएंगी नजर
ईशा गुप्ता बॉबी देओल के साथ ‘आश्रम 3’ वेब सीरीज में नजर आएंगी. इसमें ईशा बॉबी देओल के प्रचारक का किरदार निभाएंगी. आपको बता दें, ‘आश्रम’ वेब सीरीज के दोनों पार्ट हिट रहे जिसके बाद तीसरे पार्ट का इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal