14 साल का एक छात्र एक्टिवा पर स्कूल जा रहा था, तभी एक टक ने उसे कुचल दिया। ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की तो लोगों ने पीछा करके काबू किया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चा साईं दास स्कूल का छात्र था।
जालंधर में घास मंडी के पास कोट सदीक में अमन एन्क्लेव के सामने दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्र की ट्रक के नीचे कुचलने से मौके पर मौत हो गई। छात्र सोमवार सुबह एक्टिवा पर घर से स्कूल के लिए निकला था। जानकारी के मुताबिक घायल छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्चे को कुचलने के बाद भागे ट्रक चालक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक 14 साल का रौनित निवासी बस्ती शेख एक्टिवा पर स्कूल जा रहा था, तभी एक टक ने उसे कुचल दिया। ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की तो लोगों ने पीछा करके काबू किया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चा साईं दास स्कूल का छात्र था। घटना के बाद लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। वहीं बच्चे के परिवार का रो रो कर बुरा हाल हुआ। परिजनों ने कहा कि पुलिस की नाकामी की वजह से ट्रक के रूप में मौत सड़कों पर घूम रही है। पुलिस क्या उन्हें उनका बच्चा लौटा सकती है। हमें बच्चे की लाश नहीं बच्चा वापस चाहिए। गुस्साए परिजन धरने पर बैठ गए हैं।
मौके पर पहुंचे एसएचओ भूषण शर्मा ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया और परिजनों को शांत कर धरना हटवाने की कोशिश शुरू की। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।