फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की जिन्दगी पर बेस्ड होगी. जिसको मुंम्बई में नाम दिया जाता है काला. ये फिल्म हिन्दी और तेलेगू में रिलीज होगी. रजनीकांत के साथ इस फिल्म में हुमा कुरैशी मुख्य अभिनेत्री होंगी. वैसे इससे पहले मुख्य अभिनेत्री के लिए विद्या बालन का नाम फाइनल होने वाला था लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से उन्हें इस प्रोजेक्ट से पीछे हटना पड़ा. फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से धारावी सेट पर होगी. फिल्म में संतोष नारायणन द्वारा संगीत दिया जाएगा.