ऋषि कपूर की आखिरी अनोखी इच्छा मोदी सरकार ने पूरी की

मोदी सरकार ने Rishi Kapoor की वो इच्छा भी पूरी कर दी है जो उन्होंने ट्विटर पर महीनेभर पहले जाहिर की है। इस आप उनकी ट्विटर पर जाहिर की गई आखिरी इच्छा भी कह सकते है।

बता दें कि जैसे ही देश में लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी, किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गई थी। सभी दुकानें पूरी तरह बंद थीं। इससे ऋषि कपूर नाराज थे।

उन्होंने ट्विटर पर इसे लेकर शिकायत भी की थी और इच्छा जताई थी कि शराब की दुकानें तो सरकार को खोल ही देना चाहिए। अब कह सकते हैं उनकी ट्विटर पर जताई आखिरी इच्छा पूरी हुई है। सरकार ने पान और शराब दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।

ऋषि कपूर को गए करीब पांच दिन होने वाले हैं। 30 अप्रैल को उनका कैंसर से लड़ते हुए निधन हुआ था। Rishi Kapoor की मौत की खबर ने पूरे देश को हिला दिया था। उनसे एक दिन पहले ही इरफान खान का इंतकाल हुआ था। ऋषि की मौत के पांच दिन बाद ही उनकी इच्छा पूरी हो गई है।

ऋषि कपूर टि्वटर पर जब से आए, बिंदास अपनी बात कह देते थे। आखिरी बार उन्होंने यह कहकर हैरान कर दिया था कि Lockdown में शराब की दुकानों को कुछ देर के लिए खोलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में सबसे पहले 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था तब ऋषि ट्विटर पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव थे।

ऋषि कपूर ने सरकार से कहा था ‘ कुछ समय के लिए सरकार को लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें खोलने की अनुमित देना चाहिए। ऐसे माहौल में सारे मर्द घर पर हैं और ऐसे डिप्रेशन में हैं। पुलिस, डॉक्टरों और आम इंसान को भी कुछ राहत मिलना चाहिए। वैसे भी ब्लैक में तो मिल ही रही है।’

उन्होंने एक और ट्वीट में किया ‘राज्य सरकारों को वैसे भी पैसों की जरूरत इस मौके पर ज्यादा है। जब पी ही रहे तो छूट भी दे देना चाहिए।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com