देहरादून: उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक हादसा हो गया जिमसे एक ट्रक खाई में गिर गया। दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत की खबर है। वहीं सात व्यक्ति घायल हुए हैं। प्राप्त खबर के अनुसार, हाईवे पर तीनधारा के पास ट्रक बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गया। यह दुर्घटना बृहस्पतिवार तड़के हुई। ट्रक में नौ व्यक्ति सवार थे। तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा राहत-बचाव कार्य किया।

वही शवों तथा चोटिल व्यक्तियों को खाई से निकालकर दो एंबुलेंस में नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। कहा जा रहा है कि तीन लोगों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भेजा गया है। राहत-बचाव टीम चोटिलों को निकालने में लगी हुई है। मौके पर उप निरीक्षक बछेलीखाल उपस्थित हैं।
वही दूसरी तरफ बारिश ने राज्य की समस्या और अधिक बढ़ा दी है, उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नई टिहरी सहित अन्य कई क्षेत्रों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। IMD के अनुसार, उत्तराखंड सहित देश के कई प्रदेशों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से अगले 48 घंटे मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम खासा बिगड़ा रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal