जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के कैंप पर सितंबर में हुए आतंकी हमले को आज एक साल पूरा हो चुका है। इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इतना ही नहीं इस हमले के कारण बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का खून खौला था।

अपना 74वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन का ये दुख देखने को भी मिला था। प्रेस से मुखातिब होकर अमिताभ ने खुलकर सवालों के जवाब दिए थे।
उरी हमले पर बोलते हुए अमिताभ ने कहा था कि जवानों पर हमले से देश गुस्से में है। हमें जवानों और सेना का साथ देना चाहिए। पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के मुद्दे पर अमिताभ ने कहा कि वे सभी कलाकारों का सम्मान करते हैं।
हालांकि वे इस मुद्दे पर सीधे तौर पर कुछ बोलने से बचते नजर आए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब लुक बैक का समय चला गया है। यह समय लुक फॉरवर्ड यानि भविष्य देखने का है।
वहीं, अमिताभ से जब पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा शांति किस काम में मिलती है तो उन्होंने कहा कि उन्हें हर काम में सुकून मिलता है। चाहे वो कैमरे पर एक्टिंग करना हो, सोशल मीडिया पर लोगों से बात करना हो या घरवालों के साथ वक्त बिताना हो। सब उन्हें खुशी देता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal