दरअसल कुछ दिन पहले ही उनकी फिटनेस का मजाक उड़ाते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल की गई थी जिसमें मलिंगा का पेट लटका हुआ नजर आ रहा था, जिसके बाद उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे। अब मलिंगा ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेकर वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल कर लिया है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा और हमवतन मुथैया मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ा दिया।

मलिंगा ने विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट चटकाए और श्रीलंका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपने करियर के अंतिम दौर में भी मलिंगा ने दिखा दिया कि क्यों वह विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से कैसे निकाला जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal