लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सीतापुर पहुंचकर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंचे. यहां भर्ती अमन और अभिषेक से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. यह दोनों बच्चे आदमखोर कुत्तों के हमले से घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने बच्चों के परिजनों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि इलाज में कोई कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को भी बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.
सीतापुर जिले के खैराबाद क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी अमन और मछरेहटा के गुरैनी गांव निवासी अभिषेक को आदमखोर कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया था। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घायल बच्चों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री उनका हालचाल लेने के बाद वहां से चले गए.
इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने का कोई आश्वासन नहीं दिया
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal