कोटा के जेके अस्पताल में बच्चों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा अस्पताल में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा बढ़कर 106 पहुंच गया है. ज्यादा बच्चों की मौत को लेकर राज्य सरकार की आलोचना के बीच राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज (शनिवार) जेके अस्पताल का दौरा करने के लिए कोटा पहुंच रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें दौरा करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोटा में उन परिजनों के घर जाएंगे जिनके बच्चे जेके लोन अस्पताल में मरे हैं.
राजस्थान के कोटा में जे के लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब कोटा में 2 और बच्चों की मौत के साथ ही आंकड़ा 106 पहुंच चुका है. वहीं इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है.
एनएचआरसी ने इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर खुद संज्ञान लेते हुए राजस्थान सरकार को नोटिस भेजा है और चार हफ्ते में जवाब मांगा है. NHRC ने इस मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस जारी कर कहा है कि वो सुनिश्चित करें कि बच्चों की मौत स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से न हो.
असल में, कोटा के सरकारी अस्पताल जे के लोन अस्पताल में दिसंबर में हुई बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आने के बाद बवाल मच गया. मौतों के बावजूद अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं की भारी कमी है. राजस्थान की शिक्षा नगरी मानी जाने वाली कोटा के सबसे बड़ा मातृ एवं शिशु सरकारी अस्पताल जे के लोन अस्पताल की हालत खस्ता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal