जनपद के सफीपुर क्षेत्र के गांव में दुष्कर्म के बाद 13 वर्षीय किशोरी की मौत की घटना से सनसनी फैल गई है। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश फैल गया है, वहीं पुलिस ने छानबीन शुरू करके आरोपित की तलाश शुरू की है।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव माथर के मजरे में पति की मौत के साथ महिला 13 वर्षीय बेटे के साथ रह रही थी। उसके दो बेटे दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। सोमवार को मां रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने मायके चली गई थी, घर पर 13 वर्षीय किशोरी अकेली थी। इस बीच मौका पाकर युवक उसे बदनीयती से दबोचकर खेतों की ओर ले गया और उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया।
किशोरी को लहूलुहान हालत में छोड़कर युवक फरार हो गया। बदहवास हालत में घर पहुंची किशोरी की हालत बिगड़ गई, उसके कराहने की आवाज सुनकर देर रात पड़ोसी पहुंचे तो नजारा देखकर सन्न रह गए। किशोरी खून से लथपथ पड़ी थी, इसपर आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है। थाना पुलिस ने आरोपित युवक की तलाश में दबिश देने और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal